देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले से निपटने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में ओडिशा सरकार ने एक और प्रयास किया है। इसके मुताबिक सरकार ने 500 एमबीबीएस छात्रों को इस महामारी से निपटने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित किया गया है।
इस बारे में ओडिशा सरकार में कोविड-19 से संबंधित मामलों के प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा कि 500 एमबीबीएस छात्रों को भारत सरकार से प्रमाणित कोविड-19 का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे किसी भी मुश्किल स्थिति में निपटा जा सके। इसके अलावा सरकार ने पैरामेडिकल छात्रों को भी तैयार किया जा रहा है, जिससे अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ती है तो उससे निपटने में इन छात्रों से मदद मिलेगी।