पाकिस्तान की तरफ से भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया है इतना ही नहीं उनके काम को भी काफी सराहना मिली है। दरअसल हाल ही में कोरोना वायरस के कारण देश में लागू लॉकडाउन के चलते यूरोपीय देशों के कई नागरिक भारत में फंस गए हैं। यह फ्लाइट इन्हीं लोगों के साथ कुछ राहत सामग्री लेकर फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुई थी। जब इंडियन फ्लाइट ने पाकिस्तान के फ्लाइट इंफोर्मेशन रीजन में प्रवेश किया तो यहां उनका स्वागत किया गया और एयर इंडिया द्वारा किए जा रहे इस काम को काफी सराहा भी।
एयर इंडिया के सीनियर कैप्टन ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि यह मेरे और पूरे एयर इंडिया क्रू के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि जब हमने पाकिस्तान के फ्लाइट इंफोर्मेशन रीजन में प्रवेश किया तो यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने अस्सलामु अलैकुम कहकर हमारा स्वागत किया और कहा कि ऐसी विकट स्थिति में एयर इंडिया द्वारा फ्रैंकफर्ट के लिए किए जा रहे राहत कार्य की हम सराहना करते हैं। पाकिस्तान की तरफ से मिली इस प्रतिक्रिया के लिए कैप्टन ने उन्हें धन्यवाद कहा।