देश के 17 राज्यों में कोरोना के 1023 मामले तबलीगी जमात कार्यक्रम से जुड़े : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 17 राज्यों में कोरोना वायरस के 1023 मामले तबलीगी जमात के निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम से जुड़े पाए गए हैं। कुल आए मामलों में 30 फीसद एक जगह से संबंधित हैं। इसीलिए हर स्‍तर पर हमारी यही कोशिश होनी चाहिए कि सभी मिलकर काम करें जिससे कहीं चूक नहीं होने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि नौ फीसद कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं जबकि 42 फीसद 20 से 40, 33 फीसद 40 से 60 और 17 फीसद मरीज 60 साल के ऊपर के हैं।