कोरोना के लिये इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में बनाया गया है छह बेड का आईसोलेटेड वाई,मनपा निजी अस्पतालों के सहयोग से करेगी उपाय योजना

भिवंडी - कोरोना वायरस के प्रतिबंधात्मक उपाय को लेकर भिवंडी मनपा प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो गई है, जिस- के लिये मनपा प्रशासन इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल सहित शहर के निजी चार अस्पतालों का भी सहयोग ले रही है। मनपा अपने १५ स्वास्थ्य केंद्रो के माध्यम से ७० हजार हस्तपत्रिका वितरित कर एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैनर एवं होर्डिंग आदि लगाकर लोगों को जागरूक करेगी। और कोरोना वायरस के लिये इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में विशेष कक्ष बनाया गया हैकोरोना को लेकर बनाये गये छह बेड के आइसोलेटेड वार्ड में २४ घंटे चिकित्साधिकारी एवं परिचारिका को भरपूर औषधि के स्टॉक के साथ तैयार रखा गया है। कोरोना का संदेहास्पद मरीज पाये जाने पर उसे सर्व प्रथम आईसोलेटेड वार्ड में भर्ती करके उसकी जांच की जायेगी और जांच के बाद उपचार के लिये उसे तुरंत मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा ।उक्त जानकारी देते हुये इंदिरा गा- धी उपजिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.अनिल थोरात ने शहर के नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुये कहा है कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की कि लकुल जरूरत नहीं है, इससे निपटने के लिये स्वास्थ्य विभ- ग सावधान व सतर्क है। बड़े आश्चर्य की बात है कि करोड़ों रूपये के बजट वाली भिवंडी मनपा के पास अपना कोई अस्पताल नहीं है,मनपा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में १५ स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं,लेकिन अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं, जहां डॉक्टर हैं वहां औषध उपलब्ध नहीं रहती है। जिसके कारण मनपा प्रशासन कोरोना वायरस से लड़ने के लिये इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल स-ि हत शहर के चार निजी अस्पतालों का सहयोग ले रही है म- पा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के लिये शहर के चार निजी अस्पतालों में विशेष कक्ष बनाया गया है, वंजारपट्टी नाका स्थित सिराज मेमोरियल अस्पताल,कल्याण रोड आसबीबी स्थित प्राईम हॉस्पिटल,ठाणे रोड मंडई स्थित धांगे हॉस्पिटल एवं धामनकर नाका स्थित ऑ रेंज हॉस्पिटल सहित शहर के चार अस्पतालों में कोरोना को लेकर बनाये गये विशेष कक्ष में पांच बेड सहित कुल २० बेड रखा गया है। कोरोना वायरस की पूर्व तैयारी एवं उपाय योजना के लिये मनपा अपने १५ स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ७० हजार हस्तपत्रिका वितरित करके लोगों को जागरूक करेगी। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैनर एवं होर्डिंग लगाकर और ऑटो रिक्शा में लाउडस्पीकर से नागरिकों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक रहने का अभियान चलाया जायेगा , इसके अलावा शहर की निजी चिकित्सा संस्थाओं आईएमए,बीएमपीए,यूनानी,तेलुगू मेडिकल एसोशिएशन,निमा,भीमपा आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक लेकर उनसे भी सहयोग करने का अनुरोध किया गया है । कोरोना वायरस का लक्षण न भी हो लेकिन कोरोना वाय रस के संदेहास्पद मरीज के संपर्क में आने वाले नागरिकों की १४ दिन तक देखरेख करने के लिए समदनगर स्थित समा'दया हाईस्कूल में एक हॉल की व्यवस्था की गई है, जिसमें ५० लोगों की देखरेख की व्यवस्था रखी गई है। मनपा ने स। नगरसेवकों एवं नगरसेविकाओं से कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जनजागृति करने का अनुरोध किया गया है।उक्त पत्रकार परिषद में इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. अनिल थोरात,एसएमओ डॉ किशोर चौहान, मनपा के चिकित्साधिकारी डॉ. जयवंत धुले,सहायक उपायुक्त नूतन खाडे,जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।