राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मंगलवार को देशभर के 70 कॉलमनिस्टों से मुलाकात करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग का मकसद आरएसएस को लेकर लोगों में गलत धारणा दूर करना है। बता दें कि पिछले साल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत में तैनात अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद भागवत एक भाषण भी देंगे। यह बैठक बेहद गुप्त होगी और बंद कमरे में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हिस्सा लेने जा रहे कॉलमनिस्ट अलग-अलग भाषाओं में लिखते हैं। यह बैठक नई दिल्ली के छतरपुर में आयोजित की जाएगी।
रविवार को मोहन भागवत ने कहा कि आजकल शिक्षित और संपन्न परिवारों में तलाक के मामले ज्यादा होते हैं। जो घमंड के कारण हो रहा है। वो परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत के पास हिंदू समाज के अलावा कोई विकल्प नहीं है और हिंदू समाज के पास परिवार जैसे व्यवहार के इतर कोई विकल्प नहीं है।